[ad_1]
उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान समेत कई हिस्सों में सर्दी पड़ रही है। दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है। दिल्ली में गुरुवार को ठंड और कोहरे से थोड़ी राहत है ।
Amid cold wave prevailing in parts of northern India, Palam in Delhi recorded a minimum temperature of 9.7°C while Safdarjung recorded a minimum temperature of 7.0°C said IMD.
— ANI (@ANI) December 29, 2022
इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में कोहरे से थोड़ी राहत मिली थी। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर से फिर से शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई गई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राजधानी में बुधवार को धूप खिलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी। दिल्ली-एनसीआर में नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 48 घंटे तक लोगों को घने कोहरे और शीत लहर से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 31 दिसंबर से घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप फिर बढ़ेगा। नए साल के पहले सप्ताह में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है।
[ad_2]
Source link