Delhi: दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला शूटर गिरफ्तार, गैंगस्टर नासिर का चचेरा भाई है यूसुफ

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नासिर गिरोह के शूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटर यूसुफ (42) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर नासिर का चचेरा भाई है। यूसुफ ने गिरोह के अन्य साथियों के साथ विरोधी गिरोह छैन्नू गिरोह के दो सदस्यों की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। यूसुफ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट आदि के 8 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस सिविल लाईंस इलाके में हुई 14 लाख की लूट मामले में शूटर की तलाश कर रही थी।

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान को कुछ महीने पहले यूसुफ व अकिल के दिल्ली में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान, इंस्पेक्टर शिवराज रावत व इंस्पेक्टर आलोक मौर्या की विशेष टीम गठित की गई। ये भी पता लगा कि यूसुफ व अकिल ने हथियारों के बल पर सिविल लाईंस एरिया में छह सितंबर, 2022 को 14 लाख रुपये लूटने की वारदात की है। पुलिस ने अकिल को आठ दिसंबर, 22 को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह मुंबई भागने की फिराक में था। 

पुलिस ने यूसुफ के गांव अकबरपुर गुलावती, यूपी में भी दबिश दी, मगर वह वहां नहीं मिला। इंस्पेक्टर प्रमोद चौहान को मिली एक सूचना के बाद यूसुफ को जाफराबाद से एक मार्च को गिरफ्तार कर लिया।

यूसुफ ने अपराध की दुनिया में 13 वर्ष पहले चचेरे भाई नासिर के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसने वर्ष 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। नासिर गिरोह की छैन्नू गिरोह से रंजिश चल रही है। इन दोनों गिरोह के बीच हुई गैंगवार में काफी लोगों की जान ला चुकी है। 

 

वर्ष 2017 में युसूफ ने नासिर, हाशिम उर्फ बाबा, राशिद उर्फ केबलवाला, आदिल, नादिर, बादर और सलमान के साथ मिलकर छैन्नू गिरोह के इमरान व कमर की गोलियां मारकर जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। वर्ष 2019 में यूसुफ को जमानत मिल गई थी। गिरोह सरगना इस समय मकोका केस में जेल में बंद हैं।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *