[ad_1]

अमृतपेक्स-2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रगति मैदान में डाक टिकटों का महाकुंभ आयोजित किया गया है। यहां देश के दुर्लभ डाक टिकट देखे जा सकते हैं। यहां 1818 में मद्रास सिटी से लंदन भेजा गया पत्र, 1834 में कोलकाता गोल पोस्ट ऑफिस से भेजा गया पत्र व 18वीं-19वीं शताब्दी के प्रारंभ में देश के एक से दूसरे शहरों में भेजे गए अनगिनत पत्र मौजूद हैं।
प्रदर्शनी में डाक टिकटों के 1400 फ्रेम और एक लाख से ज्यादा डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई है। संचार मंत्रालय व इंडिया पोस्ट की ओर से आयोजित प्रदर्शनी को अमृतपेक्स-2023 नाम दिया गया है। रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इसका शुभारंभ किया। प्रदर्शनी 15 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगी।
प्रगति मैदान के नए हॉल पांच में आयोजित प्रदर्शनी में दुर्लभ भारतीय डाक टिकटों पहले ही दिन सैकड़ों लोगों ने देखा। भारत के इतिहास, संस्कृति और कला को दर्शाते हुए डाक टिकटों को लोगों ने खूब पसंद किया। यहां महात्मा गांधी, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आदि पर जारी डाक टिकट, रामायण, बुद्ध, पेड-पौधे, पशु-पक्षियों, तितलियों, फूलों, ऐतिहासिक भवनों, रेलवे स्टेशनों इत्यादि पर जारी किए गए डाक टिकटों के संग्रह को देखा जा सकता है। मेले में डाक टिकटों का डिजिटल अनुभव भी किया जा सकता है। डाक टिकटों पर कार्यशालाओं और संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। नए डाक टिकटों का विमोचन भी किया जा रहा है।
संसद संग्रहालय के दुर्लभ संग्रह मौजूद
भारतीय संसद संग्रहालय के दुर्लभ संग्रह को भी यहां देखा जा सकता है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट भी मिल पाएंगे। 1989 में भारत और 1980 में जर्मनी में हुई इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की बैठक के लिए जारी किए गए पत्र पर लगे स्टांप यहां उपलब्ध हैं। देश के गणतंत्र के 50 साल पूरे होने पर जारी किए डाक टिकट, भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक पर जारी हुए डाक टिकट को प्रदर्शनी में देखा जा सकता है।
वैष्णव ने 10 बच्चों को किया सम्मानित
प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर अश्वनी वैष्णव ने भारतीय डाक की परिवर्तनकारी यात्रा पर एक फिल्म और आजादी का अमृत महोत्सव पर स्मारक डाक टिकटों का विमोचन किया। इसके बाद उन 10 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने आजादी पर डाक टिकट डिजाइन करने की प्रतियोगिता जीती है। समारोह में फिलाटेलिक वस्तुओं की बिक्री के लिए 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
[ad_2]
Source link