[ad_1]

मोहल्ला क्लीनिक (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला 
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री की मोहल्ला क्लीनिक में 450 टेस्ट शुरू करने की घोषणा को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि विगत 2 महीने से मोहल्ला क्लीनिक में एक भी टेस्ट नहीं हो रहा है जबकि पहले 212 टेस्ट कर व्यवस्था का ऐलान किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए केजरीवाल को घोषणा मुख्यमंत्री करार दिया।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने कहा मुख्यमंत्री ने एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने की घोषणा की थी जबकि 520 क्लीनिक खुले और उनमें से भी अस्सी मोहल्ला क्लीनिक बंद हो चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में व्यवस्था नहीं है और न दवाई है और न ही टेस्ट होते हैं। मरीजों और डॉक्टरों के बीच झगड़ा होता है इसके अलावा वेतन नहीं मिलने के कारण आधे से अधिक स्टॉप नहीं आ रहा है। 
[ad_2]
Source link