Delhi: पड़ोस में खेलने गई थी मासूम, सहेली के चाचा ने बाथरूम ले जाकर की गंदी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media

विस्तार

दिल्ली के सीलमपुर में सात साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रविवार को वह पड़ोस में अपनी सहेली के घर खेलने गई थी वहां सहेली के चाचा ने बाथरूम में ले जाकर उससे छेड़छाड़ की। बच्ची रोने लगी तो चाचा ने उसे रुपये देकर किसी को कुछ न बताने के लिए कहा, लेकिन बच्ची ने घर आकर दादी को सारी बात बता दी। दादी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बाद में बच्ची की काउंसलिंग कराने के बाद छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़ित बच्ची न्यू सीलमपुर में रहती है। परिवार में पिता के अलावा दादी व अन्य सदस्य हैं। रविवार को बच्ची पड़ोस में रहने वाली अपनी सहेली के घर जाकर खेलने लगी। इसी दौरान उसे जीने पर सहेली का चाचा मिल गया। चाचा ने उससे कहा कि उसकी सहेली उसे देखकर बाथरूम में छिप गई है। चाचा उसे सहेली से मिलवाने की बात कर बाथरूम में ले गया। वहां पहुंचकर चाचा ने अंदर से कुंडी बंद कर ली और बच्ची से अश्लील हरकत करने लगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *