[ad_1]
राजधानी में महिला पत्रकार से उबर ऑटो में छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली महिला आयोग सख्त हो गया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने मामले में उबर इंडिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उबर इंडिया से महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के जानकारी मांगी है। साथ ही, दिल्ली पुलिस को छह मार्च तक घटना के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस से घटना की एफआईआर की प्रति के अलावा आरोपी की गिरफ्तारी आदि की भी जानकारी मांगी है।
मामले को लेकर पत्रकार ने कहा कि मैंने उससे कहा कि अगर नहीं मुड़ा तो मैं शिकायत करूंगी। इस पर उसने कहा कि कर दो। और उसने मुझे आगे बढ़ने के लिए कहा। उबर का फोन नहीं लग रहा था इसलिए मैंने उसका वीडियो रिकॉर्ड किया है।
बाहर निकलते ही मैंने ड्राइवर और वाहन की तस्वीर ली। इसके बाद मैंने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया और महिला आयोग ने मुझसे संपर्क किया। मैंने पुलिस को शिकायत भी दी है।
I told him that I will complaint if doesn’t turn around and he asked me to go ahead.Uber calls didn’t get through so I recorded his video.I clicked picture of driver&vehicle once I got out.I posted this on twitter&DCW contacted me,I have filed a police complaint: Woman Journalist
— ANI (@ANI) March 2, 2023
[ad_2]
Source link