[ad_1]

बीजेपी दफ्तर
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
पूर्वोत्तर राज्यों से आए भाजपा नेताओं को प्रदेश भाजपा कार्यालय में अपमानित होना पड़ा। मीटिंग के बाद जैसे ही वह खाना खाने पहुंचे तो उनके हाथों से प्लेट तक छीनने की कोशिश की गई। खाना स्थल से भी बाहर कर दिया गया। पार्टी के कुछ नेताओं की इस करतूत से पूर्वोत्तर राज्यों से आए प्रवासी मेहमान नाराज हो गए। इसके बाद भाजपा की पूर्वांचली महिला कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया। आखिरकार प्रांतीय पदाधिकारियों ने माफी मांगकर मामले को शांत कराया।
चुनाव के दौरान भाजपा कई राज्यों के कार्यकर्ताओं को बुलाती है। ताकि वह संपर्क अभियान के तहत भाजपा के पक्ष में मतदान करा सकें। इनके समन्वय के लिए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश को प्रभारी बनाया गया है। यह मामला उनके समक्ष रखा गया। प्रकरण की जानकारी के बाद न केवल जयप्रकाश, बल्कि वरिष्ठ पदाधिकारी हरीश खुराना, प्रवीण शंकर कपूर व अन्य ने उनसे माफी मांगते हुए उनसे खाना खाने को कहा।
जय प्रकाश ने बताया कि थोड़ी गलतफहमी हो गई थी। सभी नेता संगठन से जुड़े हैं और संगठन के काम के लिए आए हैं। ऐसे में इस गलती के लिए उनसे माफी मांग ली गई और वे अब नाराज नहीं हैं। सभी प्रवासियों को उनके ठहरने के स्थल पर ही भोजन की व्यवस्था पार्टी की तरफ से की गई है, लेकिन सोमवार को किन्हीं कारणों से इस व्यवस्था में कुछ कमी रह गई। खाना स्थल पर जाने से रोकने का कोई निर्देश नहीं दिया था।
[ad_2]
Source link