[ad_1]

बस को हरी झंडी दिखाते मंत्री कैलाश गहलोत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
देश की राजधानी में सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को नए बस रूट 711ए का शुभारंभ किया। दिल्ली छावनी के ओल्ड नांगल में एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान के साथ उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नए मार्ग 711ए पर बसें उत्तम नगर टर्मिनल से सराय काले खां तक विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करते हुए जाएंगी। इस नए बस मार्ग से जनकपुरी, तिलक पुल, जीवन पार्क, डाबरी क्रॉसिंग, जनक सिनेमा, डेसू कॉलोनी, सागरपुर, ओल्ड नंगल और किर्बी प्लेस और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में आसानी होगी।
इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘सार्वजनिक परिवहन लोगों की स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसरों तक पहुंच को आसान बनाता है। दिल्ली में लगभग 43 लाख लोग प्रतिदिन बसों में यात्रा करते हैं। इस नए मार्ग की मांग स्थानीय लोगों की ओर से की गई थी। जब यह मेरे संज्ञान में आया, तो मैं खुशी-खुशी इस मार्ग पर सेवा शुरू करने के लिए सहमत हो गया, क्योंकि हमारा प्राथमिक लक्ष्य दिल्ली के लोगों की सेवा करना और उन्हें हमारी बसों में आरामदायक यात्रा प्रदान करना है। 711ए बस मार्ग की शुरुआत दिल्ली के नागरिकों के लिए सुविधाजनक विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन विकल्प प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में हम दिल्लीवासियों को सुरक्षित, आरामदायक, विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
आज विधायक श्री @virenderrkadian जी के साथ दिल्ली कैंट के ओल्ड नांगल गाँव से नए बस रूट संख्या 711A की शुरुआत बसों को हरी झंडी दिखा कर की।
इस बस रूट के शुरू होने से ओल्ड नांगल गाँव व आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में सुविधा होगीl
CM श्री @ArvindKejriwal के कुशल… pic.twitter.com/bzXFy8dvnJ
— Kailash Gahlot (@kgahlot) January 18, 2024
[ad_2]
Source link