[ad_1]

उपराज्यपाल वीके सक्सेना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने एक बार फिर से सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक्स पर एक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘प्रिय अरविंद केजरीवाल दिल्ली का उपराज्यपाल होने के नाते ये मेरा संवैधानिक दायित्व और कर्तव्य है कि मैं अपनी सरकार के मुख्यमंत्री के समक्ष जनता के मुद्दों को उजागर करूं तथा दिल्ली के लोगों द्वारा झेली जा रही समस्याओं की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करूं।’
प्रिय @ArvindKejriwal जी, दिल्ली का उपराज्यपाल होने के नाते ये मेरा संवैधानिक दायित्व और कर्तव्य है कि मैं अपनी सरकार के मुख्यमंत्री के समक्ष जनता के मुद्दों को उजागर करूं तथा दिल्ली के लोगों द्वारा झेली जा रही समस्याओं की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करूं। pic.twitter.com/fZA9LMAJFb
— LG Delhi (@LtGovDelhi) March 6, 2024
उपराज्यपाल ने लिखा, ‘यह कुछ नया नहीं है। पदभार संभालने के पहले दिन से ही आज तक मैने 650 दिनों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 1600 किमी से अधिक पैदल चलकर स्थिति का जायजा लिया और हमेशा आपको समस्याओं से अवगत कराता रहा। ऐसा मैं पिछ्ले डेढ़ वर्षों से करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। कल शाम इसी सिलसिले में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित कलंदर कॉलोनी जा कर वहां की नर्क से भी बदतर बदहाली देखी। सड़क के नाम पर गड्ढे, जाम पड़ी नालियां, कचरे के ढेर और बदबू के बीच रह रहे लोगों की दुर्दशा को शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है।’
यह कुछ नया नहीं है। पदभार संभालने के पहले दिन से ही आज तक मैने 650 दिनों में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 1600 KM से अधिक पैदल चल कर स्थिति का जायजा लिया और हमेशा आपको समस्याओं से अवगत कराता रहा। ऐसा मैं पिछ्ले डेढ़ वर्षों से करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। pic.twitter.com/bCsn70u8uY
— LG Delhi (@LtGovDelhi) March 6, 2024
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लिखा, ‘स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां लगभग 4 हजार घरों में 35-40 हजार लोग पाशविक जिंदगी जीते हैं। इस झुग्गी बस्ती में बुनियादी जनसुविधाएं देना डीयूएसआईबी की जिम्मेदारी है, जिसके चेयरमेन आप स्वयं हैं और साफ-सफाई एमसीडी के तहत है। दोबारा कुछ हृदय-विदारक तस्वीरें संलग्न कर रहा हूं, दिल्ली की। आशा है आप इस मुद्दे पर सकारात्मकता दिखाएंगे।’
कल शाम इसी सिलसिले में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित कलंदर कॉलोनी जा कर वहां की नर्क से भी बदतर बदहाली देखी। सड़क के नाम पर गड्ढे, जाम पड़ी नालियाँ, कचरे के ढेर और बदबू के बीच रह रहे लोगों की दुर्दशा को शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। pic.twitter.com/IZh9lwS5Aj
— LG Delhi (@LtGovDelhi) March 6, 2024
[ad_2]
Source link