[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली जलबोर्ड में कथित रूप से हुए करोड़ों के घोटाले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने निजी कंपनी फ्रेश-पे आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और ऑरम ई-पेमेंट कंपनी के मालिक, निदेशक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कंपनी के मालिक व निदेशक राजेंद्रन के. नायर उर्फ राजू, सीएफओ गोपी कुमार केडिया और निदेशक डॉ. अभिलाश वासुकुट्टन पिल्लई के रूप में हुई है।
आरोप है कि इन लोगों ने जलबोर्ड के विभिन्न क्योस्क के जरिये करोड़ों रुपये इकट्ठे करने के बाद जलबोर्ड के खातों में रकम न भेज अपने खातों में भेजा। बाद में जब रकम जमा की गई तो इसमें करोड़ों का अंतर पाया गया। छानबीन के बाद रुपयों की हेराफेरी के आरोपों को सही पाते हुए एसीबी ने कार्रवाई कर इन लोगों को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link