Delhi : लूटपाट के विरोध पर सुआ घोंपकर युवक की हत्या, फरार बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

[ad_1]

Delhi : Youth stabbed to death on protest against looting

(सांकेतिक तस्वीर)

विस्तार

खजूरी खास इलाके में बृहस्पतिवार शाम लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने सरेराह एक युवक वरुण (27) निवासी सोनिया विहार की सुआ घोंपकर हत्या कर दी। घायल युवक को एक राहगीर ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस फरार बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। 

मृतक की सोनिया विहार के बी ब्लाक में परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। वह शिवाजी स्टेडियम के पास एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। परिवार वालों ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपनी बीमार बहन करुणा को देखने भजनपुरा जा रहा था। 

बस से खजूरी चौक पर उतरने के बाद उसने दुकान से नारियल पानी खरीदा और पैदल ही बहन के घर की ओर जाने लगा। इस दौरान बदमाशों ने उसे घेर लिया और उससे लूटपाट करने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर एक बदमाश ने उसके सीने पर सुआ घोंप दिया। वरुण वहां से भागा तो बदमाश ने उसकी कमर के पास सुआ से दो बार हमला कर दिया। इसे बाद वहां सूचना पर आई पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर बदमाशाें की पहचान करने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाश की पहचान कर ली जाएगी। वह गिरफ्त में होंगे। 

खून से लथपथ वरुण को देखकर की मदद

बदमाशों के हमले से बुरी तरह घायल वरुण सड़क पर गिर गया। इसी दौरान खजूरी खास निवासी करण अपनी स्कूटी से गुजर रहा था। वरूण को सड़क पर खून से लथपथ हालत में देखकर वह मदद करने के लिए रुका। उसने देखा कि लोग वहां से गुजर रहे थे, लेकिन कोई भी वरुण को उठाने या उसे अस्पाल में ले जाने के लिए तैयार नहीं था। करण ने लोगों की मदद से वरुण को वहां से उठाया और एक वाहन से उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उसे ट्राॅमा सेंटर में रेफर कर दिया।

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करण ने एक अच्छे शहरी का फर्ज निभाते हुए घायल वरुण को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि वरुण की जान नहीं बच सकी। करण गुरुग्राम के एक साफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *