[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
बुराड़ी क्षेत्र में पुलिस और शॉर्पशूटरों को बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के दो शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर आमिर और दानिश घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी है। आमिर डकैती से लेकर हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम तक के छह आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है। वहीं, जबकि दानिश दंगा और शस्त्र अधिनियम के दो मामलों में शामिल है।
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय भाटिया ने बताया कि ‘हमारी टीमें भजनपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज लगातार गोलीबारी के मामले में शामिल इन अपराधियों का पता लगा रही थी। बुधवार देर रात वहां गैंगस्टरों के आने के बारे में सूचना मिली। इसके बाद यमुना खादर, गढ़ी मेंडू के वन क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क पर जाल बिछाया गया था। आमिर और दानिश को बुराड़ी के पास रोका गया। इस दौरान उन दोनों फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दोनों हमलावरों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल और नौ कारतूस और स्कूटर बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि आमिर को 2016 में वेलकम इलाके में डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में फंसाया गया था। मामले में उसे सात-आठ महीने की सजा मिली। जेल में वह लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के सदस्यों के संपर्क में आया। आमिर ने दानिश के साथ मिलकर यमुना विहार और गीता कॉलोनी के आवासीय इलाकों में लक्षित गोलीबारी की।
[ad_2]
Source link