Delhi: विधानसभा में लगातार चौथे दिन दिल्ली सरकार के निशाने पर रहे उपराज्यपाल, कामकाज रोकने का लगाया आरोप

[ad_1]

दिल्ली विधानसभा

दिल्ली विधानसभा
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

दिल्ली सरकार व आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में उपराज्यपाल को घेरने का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रखा। इस दौरान राजधानी की कानून व्यवस्था पर चर्चा कराकर उपराज्यपाल पर निशाना साधा। आप विधायकों ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल का राजधानी में निरंतर हो रहे अपराध रोकने की ओर ध्यान नहीं है। इससे पहले आप विधायकों ने सदन के अंदर और विधानसभा परिसर में उपराज्यपाल पर स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया।

विधानसभा में राजधानी की कानून व्यवस्था पर चर्चा के दौरान मंत्री गोपाल राय ने खास तौर पर कंझावला कांड पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आरोपी 10-12 किलोमीटर तक युवती को घसीटते रहे, लेकिन पूरे रास्ते में पुलिस नहीं मिली। इतना ही नहीं, कुछ लोगों की ओर से इस बारे में सूचना देने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई। इससे साबित हो रहा है कि पुलिस बेलगाम है। इसके लिए पूरी तरह उपराज्यपाल जिम्मेदार हैं। 

पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने कहा कि राजधानी में नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। आप विधायक राजकुमारी व प्रमिला टोकस ने कहा कि राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कुछ आंकड़े भी प्रस्तुत किए। वहीं सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही आप विधायकों ने उपराज्यपाल पर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वित्त और स्वास्थ्य सचिव के निलंबन की मांग की। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष को दो बार सदन की बैठक स्थगित करनी पड़ी। इस बीच आप विधायकों ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर धरना दिया। आप विधायक आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल लगातार मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वित्त और स्वास्थ्य सचिव के माध्यम से दिल्ली सरकार के हर काम को रोक रहे हैं। विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि उपराज्यपाल के साथ मिलकर मुख्य सचिव, वित्त प्रमुख सचिव और स्वास्थ्य सचिव दिल्ली की जनता के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं।

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *