[ad_1]

महरौली में चला बुलडोजर…
– फोटो : अमर उजाला
महरौली में स्थानीय निवासियों के भारी विरोध के बीच दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। लाथा सराय गांव के महरौली पुरातत्व पार्क में चल रही कार्रवाई के विरोध में लोगों का कहना था कि निर्माण अवैध है तो इसकी जिम्मेदारी डीडीए की है। कार्रवाई डीडीए अधिकारियों पर होनी चाहिए।
जिंदगीभर की जमा पूंजी लगाकर घर खरीदे हैं। मकान की रजिस्ट्री भी है और बैंक से लोन भी चल रहे हैं। अब अचानक बोला जा रहा है कि सब अवैध है। वहीं, दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने दक्षिणी दिल्ली के जिलाधिकारी को विवादित क्षेत्र में नए सिरे से सीमांकन करने का आदेश दिया है। साथ ही, तुरंत इस बारे में डीडीए को जानकारी देने को कहा है। उनका कहना है कि डीडीए राजस्व विभाग के सीमांकन बनाकर कार्रवाई कर रहा है जिसे रद्द कर दिया गया है, जबकि डीडीए का कहना है कि यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश पर की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।
नए सिरे से होगा सीमांकन
महरौली में हो रही कार्रवाई को रोकने के लिए राजस्व मंत्री ने देर शाम दक्षिणी दिल्ली के जिलाधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि डीडीए की यह कार्रवाई राजस्व विभाग के सीमांकन को आधार बनाकर किया जा रहा है। राजस्व मंत्री ने इसे तुरंत रोकने को कहा है। बैठक में राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विवादित क्षेत्र में नए सिरे से सीमांकन करने का आदेश दिए हैं। डीडीए ने अतिक्रमण विरोधी इस अभियान में राजस्व विभाग के पूर्व में किए गए सीमांकन को आधार बनाया है। दिल्ली सरकार ने इसमें खामियां पाने के बाद इस सीमांकन को रद्द कर दिया है। उनका कहना है कि यह सीमांकन बिना किसी नोटिस के कब्जाधारियों को अंधेरे में रखकर किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को आदेश दिया कि वह तुरंत नए सिरे से किए जा रहे सीमांकन के बारे में डीडीए को सूचित करें।
कोर्ट के कहने पर हो रही है कार्रवाई
डीडीए का कहना है कि शुक्रवार से शुरू हुआ अतिक्रमण विरोधी अभियान कोर्ट के कहने पर किया जा रहा है। लाथा सराय गांव की जमीन पर बना महरौली पुरातत्व उद्यान करीब 55 स्मारकों का स्थल है, जो एएसआई, जीएनसीटीडी और डीडीए के राज्य पुरातत्व विभाग के संरक्षण में हैं। अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए 12 दिसंबर को नोटिस चस्पा किया गया था। उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार निर्देश दिया है। कोर्ट के आदेश के तहत महरौली पुरातत्व उद्यान में आने वाले क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाकर इन्हें सुरक्षित और संरक्षित किया जा रहा है। डीडीए का कहना है कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दिसंबर 2021 में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने डीडीए और वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीमांकन का कार्य किया था। शुक्रवार से चल रही कार्रवाई के तहत करीब 1200 वर्ग मीटर को खाली करवाया गया है।
गलत तरीके से किया सीमांकन
विधायकमहरौली से विधायक नरेश यादव ने कहा कि डीडीए की कार्रवाई में तीन से चार हजार मकान प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से काफी घर 30 से 40 साल पुराने हैं। इस बारे में डीडीए से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीमांकन के आधार पर कार्रवाई की है। यादव ने कहा कि डीडीए ये गलत तरीके से कर रहा है। डीडीए ने अपने क्षेत्र में दीवार बना रखी है। यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया था।
विधायक और स्थानीय निवासियों ने लिखा था पत्र
राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत को मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती और लाडाे सराय गांव के निवासियों से दो आवेदन प्राप्त हुए। इनमें कहा गया कि डीडीए के पास संबंधित भूमि पर अतिक्रमण की पहचान करने के लिए दिल्ली के राजस्व विभाग का सीमांकन एकमात्र स्रोत है। राजस्व विभाग द्वारा किया गया सीमांकन अवैध और शून्य था। ये न तो कानून के अनुसार किया गया था और न ही इससे पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन किया गया था।
बेटी की विदाई से पहले बेघर हुआ परिवार
बेटी की बिदाई से पहले खरतला परिवार बेघर हो गया है। करीब एक माह पहले कविता का पूरा परिवार खुश था, शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। शादी के लिए अंबाला में जगह भी बुक कर ली गई थी। विवाह से पहले की सभी रस्में महरौली के वार्ड आठ स्थित ऑर्चिड अपाटमेंट में होनी थी। इस बीच डीडीए का नोटिस पहुंच गया। इस पर पूरा परिवार परेशान हैं कि बेटी की शादी कैसे होगी, परिवार कहां जाएगा। शादी में शरीक होने आ रहे लोग कहां रहेंगे। दुल्हन के भाई ने बताया कि डीडीए ने परिवार को घर खाली करने को कहा है। पहली मंजिल पर परिवार रहता है, शादी की सभी तैयारियां हो गईं हैं। 16 फरवरी से रस्में शुरू होनी थीं, लेकिन अब सब प्रभावित हो गया है। हम साढ़े चार साल से यहां रह रहे हैं। हमारे पास बिजली-पानी का वैध कनेक्शन है, फिर यह घर कैसे अवैध हो गया है। कविता की शादी 23 फरवरी को अंबाला में होनी है। 20 फरवरी को संगीत का कार्यक्रम है, लेकिन घर टूटने की नौबत आ गई है।
आप नेता लोगों को कर रहे गुमराह : भाजपा
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जनता को गुमराह करने की कला में माहिर हैं। दो दिन से महरौली में एक अतिक्रमण हटाओ अभियान दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के सर्वे रिकार्ड के आधार पर चल रहा है। दुखद है की जब दर्जनों मकान टूट गए हैं तो दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलौत सामने आकर कह रहे हैं की हमारे सर्वे रिकार्ड में गड़बड़ी है। हम नए सर्वे के आदेश दे रहे हैं। कपूर ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार की डीडीए को गलत सर्वे रिकार्ड देने की गलती को देखकर स्तब्ध हैं। संबंधित अधिकारियों को उचित सर्वे रिकार्ड उपलब्ध होने तक अभियान रोकने पर विचार करना चाहिए।
[ad_2]
Source link