Delhi: सफदरजंग, RML और लेडी हार्डिंग अस्पताल में बदले जाएंगे एचओडी, अमल में लाई जाएगी नियुक्ति प्रक्रिया

[ad_1]

सफदरजंग अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)

सफदरजंग अस्पताल (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केंद्र सरकार के डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पताल के विभागों में हर तीन साल में विभागाध्यक्ष को बदल दिया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि विभाग की जिम्मेदारी वरिष्ठता के आधार पर नहीं नियुक्ति प्रक्रिया के तहत दी जाएगी। 

विभागाध्यक्ष के चयन के लिए सात सदस्यीय स्थायी नियुक्ति समिति बनाई जाएगी। इसमें तीनों संस्थानों के डीन, तीन सहायक चिकित्सा अधीक्षक और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) का एक प्रतिनिधि शामिल होगा। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक देखा गया है कि कई विभाग पर लंबे समय तक एक ही डॉक्टर का कब्जा होता था। अब ऐसा नहीं होगा, बल्कि मरीजों के हित में देखते हुए समय-समय पर विभागाध्यक्ष बदले जाएंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *