[ad_1]

उपराज्यपाल वीके सक्सेना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिल्म अभिनेत्री व मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक पोस्ट मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त (सीपी) से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने उपराज्यपाल को शिकायत लिखकर श्रीनेत के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने लिखा था कि यह पोस्ट एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। इस मामले की जांच और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
इस शिकायत को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस आयुक्त को भेज दिया। साथ ही पूरे मामले की वैधानिक रूप से जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही आवश्यक हो तो कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि वास्तव में उक्त पोस्ट किसने किया। इस पोस्ट के लिए किसके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया।
उपराज्यपाल ने पूरे मामले में श्रीनेत द्वारा अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए किए गए दावों के पीछे की सच्चाई का पता लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही श्रीनेत के दावों की पुष्टि करने का भी निर्देश दिया है।
[ad_2]
Source link