[ad_1]

                        फिर बिगड़ी दिल्ली- एनसीआर की हवा
                                    – फोटो : amar ujala 
                    
विस्तार
दिल्ली में हवा बुधवार को संतोषजनक श्रेणी से निकलकर मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 129 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी में है। वहीं, मंगलवार के मुकाबले वायु सूचकांक 40 अंक में बढ़ गया। इसके साथ ही न्यू मोती बाग में हवा खराब श्रेणी में रही। यहां एक्यूआई 257 दर्ज किया गया। वहीं, चार इलाकों में हवा संतोषजनक श्रेणी दर्ज की गई। हालांकि, दिल्ली का समग्र रूप से वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।
शुक्रवार से खराब श्रेणी में पहुंचेगी हवा
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलीं। इस दौरान हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे से रही। बृहस्पतिवार को भी हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 4 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेंगी।
हालांकि, शुक्रवार से फिर प्रदूषण लोगों को परेशान करेगा। इस दौरान हवाएं उत्तर-पश्चिम व उत्तर दिशाओं से आएंगी। ऐसे में हवा खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। वहीं, हवा की चाल 6 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 55 दर्ज की गई, जोकि अच्छी श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 132 दर्ज की गई।
ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक सर्वाधिक सूचकांक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 156 रहा। वहीं, फरीदाबाद में 140, नोएडा में 129, गाजियाबाद में 107 एक्यूआई दर्ज किया गया।
न्यू मोती बाग में सबसे अधिक सूचकांक
सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में लोदी रोड का सबसे कम वायु सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 89 दर्ज किया गया। वहीं, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 92, शादीपुर व अरविंदो मार्ग का 96 एक्यूआई रहा। इसके साथ ही सबसे अधिक न्यू मोती बाग का सूचकांक 257 दर्ज किया गया। जोकि खराब श्रेणी में है। इसी तरह जहांगीरपुरी में 178, पूसा में 153, रोहिणी में 136, पटपड़गंज में 128, नेहरू नगर में 146, नजफगढ़ में 125, नरेला में 112, मंदिर मार्ग में 102 समेत 26 इलाकों एक्यूआई मध्यम श्रेणी रहा।
[ad_2]
Source link