[ad_1]
Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीएम पद से हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल यानी गुरुवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद आज यानी शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.सीएम केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई और वकील कोर्ट में बहस कर रहे हैं.
ईडी के पास कोई सबूत नहीं- सिंघवी
वहीं, दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में बहस करते हुए अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि ईडी के पास सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए कोई सीधा सबूत नहीं है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सिंघवी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर सीएम केजरीवाल को किसी अपराध का दोषी माना जा सके. सिंघवी ने कहा कि गैरकानूनी तरीके के ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.
Arvind Kejriwal's ED arrest | Senior Advocate Abhishek Manu Singhvi appearing for Delhi CM Arvind Kejriwal says that there is no direct evidence. Without there being any material in possession of the Enforcement Directorate on the basis of which Mr Kejriwal can be believed to be…
— ANI (@ANI) March 22, 2024
गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल ने खोली पहली बार जुबान
इधर गुरुवार को ईडी की ओर से गिरफ्तार किये जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली बार अपनी जुबान खोली है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उनका पूरा जीवन देश के लिए है. उन्होंने कहा कि मैं चाहे जेल के अंदर रहूं या बाहर, मेरा पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है. गौरतलब है कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के मामले की सुनवाई जारी है. इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं.
कोर्ट में ईडी ने क्या दी दलील
बता दें ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ कई दलीलें दी हैं. ईडी के केजरीवाल को घोटालों का सरगना बताया है. ईडी ने कहा है कि सीएम केजरीवाल ने घोटाले में मिली रकम का गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया है. कोर्ट में ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के लिए साउथ ग्रुप के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये मांगे थे. वहीं, केजरीवाल की ओर से पेश अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी है कि ईडी के पास कोई सबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि जब किसी सीएम की गिरफ्तारी हो रही है.
बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद हाई कोर्ट गए थे, जिन्होंने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे सूत्रों से जो पता चला है उसके मुताबिक, जज ने तो यहां तक पूछा की उनके खिलाफ इतने सबूत होने के बाद भी वे कैसे खुलेआम घूम रहे हैं? मनोज तिवारी ने कहा कि जमानत बीजेपी नहीं बल्कि अदालतें देती हैं और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जमानत नहीं दी गई है. इतना सब होने के बाद भी उन्हें भाजपा को नहीं बल्कि अपने कर्मों को दोष देना चाहिए.
[ad_2]
Source link