[ad_1]

ipu
– फोटो : अमर उजाला-फाइल फोटो
विस्तार
गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय(आईपीयू) के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दाखिले की दौड़ शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। आईपीयू प्रशासन यूजी, पीजी और पीएचडी के 175 पाठ्यक्रमों की करीब 36 हज़ार सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
बीते साल की तरह विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। आईपीयू के कुलपति प्रो. महेश वर्मा शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत दाखिले के लिए दाखिला ब्रॉशर ऑनलाइन ही जारी करेंगे। इसके साथ ही दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही वे ऑनलाइन ही दाखिला संबंधी जानकारी देंगे।
आवेदन के इच्छुक आवेदक आईपीयू की वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admission.nic.in से आवेदन कर सकेंगे। दाखिले ब्रॉशर भी इन्ही वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने यूजी, पीजी एवं पीएचडी में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन करने की अपील की है।
[ad_2]
Source link