[ad_1]

Delhi MCD
– फोटो : ANI (File Photo)
विस्तार
दिल्ली नगर निगम में मंगलवार को चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इनके माध्यम से व्यापारियों को लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटर को डीरेगुलराइज करने, कन्वर्जन शुल्क देने और पार्किंग शुल्क चार्ज करने से छुटकारा दिया जा सकता है। इससे दिल्ली के व्यापारी समुदाय को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इससे दिल्ली का बड़ा भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा क्योंकि इन्हीं के जरिए व्यापारियों का शोषण किया जाता था।
प्रस्ताव के अंतर्गत एमसीडी कमिश्नर को यह निर्देश दिया जाएगा कि व्यापारियों को अनावश्यक नोटिस न भेजा जाए। जिनको कन्वर्जन के नोटिस भेजे गए हैं, अब उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव है कि दिल्ली के जितने भी लोकल और कॉमर्शियल शॉपिंग सेंटर हैं, एमसीडी के पास उन्हें नोटिस भेजने का कोई अधिकार नहीं रहेगा।
[ad_2]
Source link