Delhi News: आजादपुर मंडी में दूर होगी लावारिस पशु व ट्रकों की समस्या

[ad_1]

उपराज्यपाल के निर्देश के बाद मंडी की वीसी ने की बैठक

मंडी में रोजाना आते हैं हजारों लोग, लावारिस पशुओं से होती है परेशानी

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर में जल्द ही लावारिस पशु व ट्रकों से जाम की समस्या दूर होगी। मंडी में साफ सफाई, लावारिस जानवरों की आवाजाही, बाजार क्षेत्र के भीतर ट्रकों और वाहनों के कुप्रबंधन को दूर किया जाएगा। यह मंडी में आने वाले हजारों लोगों के लिए बड़ी चुनौती है। बीते दिनों उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने दौरे के दौरान भी इस मुद्दे को उठाते हुए इन्हें दूर करने का आदेश दिया था।

उपराज्यपाल के आदेश के बाद दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड (डीएएमबी) की कुलपति नेहा बंसल ने बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही इन समस्याओं को दूर करने के आदेश दिए। उन्होंने कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के इंजीनियरिंग विंग और प्रशासनिक विंग के सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पहचानी गई कमियों को सक्रिय रूप से निपटाने का निर्देश दिया। साथ ही, उपरोक्त चुनौतियों का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने को कहा है। बतादें कि आजादपुर मंडी में रोजाना हजारों ट्रक आते हैं। इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग रहते हैं।

व्यापारियों के साथ की बैठक

कुलपति ने व्यापारियों और श्रमिक संघों के साथ जनसुनवाई बैठक की। इसमें व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, मजदूरों और अन्य हितधारकों ने अपनी समस्या रखी। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों को रखा गया। कुलपति ने इन सभी शिकायतों को तुरंत दूर करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि इन समस्याओं का समाधान एक माह में किया जाएगा। इसके अलावा व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में स्वच्छता, अनधिकृत कब्जे को रोकना, सुचारु यातायात की सुविधा प्रदान करना, लावारिस जानवरों की आवाजाही पर अंकुश लगाने पर भी सहमति जाहिर की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *