[ad_1]
आले इकबाल होंगे डिप्टी मेयर, सीएम अरविंद केजरीवाल का किया धन्यवाद
भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय व सोनी पांडेय ने वोटिंग से पहले वापस लिया नाम
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की डॉ. शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। बुधवार को वोटिंग से पहले ही भाजपा की मेयर प्रत्याशी शिखा रॉय और डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद डॉ. शैली ओबरॉय और आले इकबाल दोबारा निर्विरोध मेयर-डिप्टी मेयर चुन लिए गए।
डॉ. शैली ओबरॉय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और कहा कि उन्होंने उनपर विश्वास किया और फिर से महापौर का प्रत्याशी बनने का मौका दिया। कहा कि वह सुंदर दिल्ली के सपने को साकार करेंगी। अच्छे स्कूल, बेहतर सुविधाओं वाले अस्पताल, हरे भरे पार्क, साफ सुथरी सड़कें, कॉलोनियों की सफाई और कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के लिए सांविधानिक तरीके से काम करेंगी। आले इकबाल ने भी कहा कि सबसे पहले दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद, जिन्होंने उनपर विश्वास जताया। मुख्यमंत्री ने चुनाव में की 10 गारंटी एक साल में पूरा करने का समय दिया है, इसे समय से पहले पूरा करेंगे। दिल्ली की 2.5 करोड़ जनता के लिए निगम के दरवाजे हरदम खुले हुए हैं। हम मिलकर काम करेंगे और हर परेशानी दूर करने का प्रयत्न करेंगे।
महज 12 मिनट में मेयर का चुनाव संपन्न
बुधवार सुबह 11.17 बजे निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने पीठासीन अधिकारी के रूप में मुकेश गोयल के नाम की औपचारिक घोषणा की। मुकेश गोयल ने पीठासीन अधिकारी के रूप में सीट संभाली। वोटिंग शुरू कराने से पहले सभी सदस्यों से शांतिपूर्वक चुनाव में हिस्सा लेने और जो भी नतीजे आएं उन्हें सहर्ष स्वीकार करने की अपील की। फिर सदन की परंपरा के अनुरूप एमसीडी के एक मृतक सफाई कर्मचारी राजकुमार को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मेयर पद के दोनों प्रत्याशियों में से जो भी अपना नाम वापस लेना चाहे ले सकता है। फिर शिखा रॉय अपनी जगह पर खड़ी हुईं और कहा कि सबसे बड़े राजनीतिक दल की मेयर प्रत्याशी होने पर उन्हें गर्व है, लेकिन किसी भी तरह सत्ता हथियाना उनकी पार्टी की परंपरा नहीं। वह चाहती हैं कि स्थायी समिति का चुनाव अब जल्द हो जाए। 11.29 बजे उन्होंने अचानक अपना नाम मेयर प्रत्याशी के पद से वापस लेने की घोषणा कर दी। आप के पार्षदों ने सदन में तालियां बजाकर डॉ. शैली ओबरॉय को बधाई देना शुरू कर दिया। पीठासीन अधिकारी ने दिल्ली के नए मेयर के रूप में शैली ओबरॉय के नाम की घोषणा की।
इसके बाद मेयर की अध्यक्षता में डिप्टी मेयर का चुनाव शुरू हुआ। भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। फिर मेयर ने दिल्ली के नए डिप्टी मेयर के रूप में आले इकबाल के नाम की घोषणा की।
जल्द हो स्थायी समिति का गठन : शिखा रॉय
शिखा रॉय ने जल्द स्थायी समिति और क्षेत्रीय समितियों के गठन में आप पार्षदों और मेयर शैली ओबरॉय का सहयोग मांगा। सदन में उन्होंने सवाल उठाया कि बिना स्थायी समिति के निगम कब तक अधूरा चलेगा। बिना स्थायी समिति के निगम के कई विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
[ad_2]
Source link