[ad_1]
नई दिल्ली। एम्स दिल्ली में बुधवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 300 से अधिक डॉक्टरों, छात्रों, नर्स और अन्य कर्मचारियों ने रक्तदान किया। एम्स के निदेशक डॉक्टर एम श्रीनिवास ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह बेहद नेक काम है। इसके लिए वे डॉक्टरों को बधाई देते हैं। वहीं एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉक्टर जसवंत जांगड़ा ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को कई बार डोनर नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाते हैं। इससे अन्य लोगों को तो मदद मिलती ही है साथ ही रक्तदान करने से डॉक्टरों को भी खुशी मिलती है। यह उनकी सेहत के लिए भी बेहतर है। ब्यूरो
[ad_2]
Source link