[ad_1]

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने स्वर्गीय डॉक्टर अमित गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा…
– फोटो : अमर उजाला
कोरोना महामारी में ड्यूटी करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले डॉक्टर अमित गुप्ता के परिजनों से शनिवार को समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने पीतमपुरा स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा।
मुलाकात के बाद मंत्री ने कहा कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में डॉक्टर अमित गुप्ता लोगों की सेवा करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी से जंग हार गए।
उन्होंने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाए, लेकिन मुझे उम्मीद है कि परिजनों को इस आर्थिक मदद से अपना भविष्य संवारने एवं जीवन यापन में थोड़ी सहायता मिलेगी। हम दिल से उनकी मेहनत और महामारी से जंग लड़ने के उनके जज्बे को सलाम करते हैं।
केजरीवाल सरकार कोविड के दौरान लोगों की सेवा करते हुए, कोरोना संक्रमित होने पर अपनी जान गंवाने वाले कई कोरोना योद्धाओं के परिजनों को अब तक एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुकी है। मंत्री ने कहा कि सरकार डॉक्टर के परिवार की कुछ जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।
[ad_2]
Source link