Delhi News: गिरधरलाल अस्पताल के पास सालों से एंबुलेंस और ड्राइवर नहीं

[ad_1]

गिरधरलाल अस्पताल के पास सालों से एंबुलेंस और ड्राइवर नहीं

-मेयर ने औचक निरीक्षण कर दी जानकारी, कई वर्षों से अस्पताल में 50 फीसदी डॉक्टर-स्टाफ की कमी

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली।

गिरधरलाल अस्पताल के पास सालों से एंबुलेंस और ड्राइवर नहीं है। अस्पताल में काफी समय से 50 फीसदी डॉक्टर-स्टाफ की कमी है। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सोमवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो इसकी जानकारी मिली। मेयर ने निरीक्षण के बाद तत्काल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।

मेयर डाॅ. शैली ओबराॅय ने कमला मार्केट स्थित गिरधरलाल प्रसूति अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में स्त्री रोग ओपीडी, लेबर रूम, डिलीवरी रूम, रजिस्ट्रेशन सेंटर, दवाई वितरण सेंटर, लैब, यूनानी और होम्योपैथी डिस्पेंसरी आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां इलाज कराने आए मरीजों से बात की। मरीजों ने बताया कि उन्हें लंबी वेटिंग लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। दूसरी तरफ चिकित्सा अधिकारी ने मेयर को बताया कि अस्पताल में डाॅक्टर और नर्सिंग स्टाॅफ की कमी है, जिससे उपस्थित स्टाफ पर अतिरिक्त भार रहता है। अस्पताल में लंबे समय से एंबुलेंस और ड्राइवर तक नहीं हैं। एक ही पुरानी अल्ट्रासाउंड मशीन और एक रेडियोलाॅजिस्ट है। जो सप्ताह में तीन दिन अपनी सेवाएं देते हैं।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेडियोलाॅजिस्ट और एनेस्थीसिया के डाॅक्टर की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए, जिससे मरीजों को बाधा रहित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवायी जा सकें। स्थानीय पार्षद किरण कुमार, निदेशक डाॅ. अक्षय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. निरोत्तम दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *