[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) में अस्थायी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने छह युवकों से ठगी की है। इसके लिए बकायदा ई-मेल पर नियुक्ति पत्र भी भेज दिए गए। लेकिन दो साल चक्कर काटने के बाद भी नौकरी न मिलने पर जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी और उसका भाई उन्हें धमकाने लगा। यही नहीं, आरोपी के पिता ने भी खुद को हिस्ट्रीशीटर बताकर इनको धमकाया। बाद में मामले की शिकायत ज्योति नगर थाना पुलिस से की गई। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित दीपक परिवार के साथ ज्योति नगर इलाके में रहता है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वर्ष 2020 में एक पार्क में उसकी मुलाकात गौरव नामक युवक से हुई थी। आरोपी ने बातचीत के दौरान खुद को डब्ल्यूएचओ का अधिकारी बताया। उसने दीपक से कहा कि अभी अस्थायी नौकरी के लिए कुछ पद निकले हुए हैं। वह कुछ लोगों को नौकरी दिलवा सकता है। शुरुआत में हर माह 32 हजार रुपये सैलरी मिलेगी, जो समय-समय पर बढ़ेगी।
बाद में नौकरी पक्की होने की संभावना भी रहेगी। दीपक उसके झांसे में आ गया। उसने अपने कुछ दोस्त पवन, प्रदीप, राजीव, रोहित और सुनील की नौकरी लगवाने की बात की। आरोपी ने सभी से दो-दो लाख रुपये मांगे तो सभी तैयार हो गए और आरोपी को रुपये दे दिए। गौरव ने भी इनको ईमेल पर नियुक्ति पत्र भेज दिए। इसके बाद बार-बार नौकरी ज्वाइन करने में कुछ समय होने की बात करने लगा। इस तरह आरोपी दो साल तक सभी लड़कों को टालता रहा।
करोड़ों के मादक पदार्थ संग नाइजीरियन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ओलेबुबे डेमैन के कब्जे से 1050 मादक पदार्थ मेथाक्वालोन बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है।
[ad_2]
Source link