[ad_1]
सोमवार को मुख्यालय से करेेंगे शुरुआत
पांच जुलाई को सभी विस क्षेत्रों और 6-13 जुलाई तक गली-मोहल्ले व चौक पर जलाई जाएगी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश की प्रतियां जलाने का ऐलान किया है। इसकी शुरुआत वह अपने मुख्यालय से करेगी। यहां पर सोमवार को मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ अध्यादेश की प्रति जलाएंगे। इसके बाद पांच जुलाई को सभी विधानसभा क्षेत्रों और 6-13 जुलाई तक गली-मोहल्लों व चौक पर प्रतियां जलाई जाएंगी। यह जानकारी आप के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग इस काले अध्यादेश से खुश नहीं हैं और केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ धोखा किया है। इससे दिल्लीवाले नाराज हैं। उपराज्यपाल के माध्यम से भाजपा असांविधानिक तरीके से दिल्ली पर कब्जा करना चाहती है। दरअसल दिल्ली की जनता ने पहली बार 2013 में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना। इसके बाद 2015 में दोबारा 70 में से 68 सीटें देकर और 2020 में तीसरी बार 70 में से 62 सीटें देकर दिल्लीवालों ने केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री चुना। तीनों चुनाव में करारी हार का अब भाजपा और केंद्र सरकार दिल्लीवालों से बदला लेना चाहती है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुक्त विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था, वर्ल्ड क्लास स्कूल, अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवा व इलाज, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा समेत हर तरीके की सुविधाएं दे रही है, मगर इससे भी केंद्र सरकार को बहुत कष्ट होता है। इस कारण उसनेे सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के दिए अधिकार को छीनने के लिए अध्यादेश लाने का निर्णय लिया। लिहाजा आप ्रदिल्लीवालों के साथ मिलकर इस काले अध्यादेश का विरोध करने के लिए एक तय कार्यक्रम के अनुसार अभियान शुरू कर रही है।
[ad_2]
Source link