[ad_1]
पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 कारें बरामद कीं
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने महंगी कारों की चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की दो टीमों ने गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 25 कारें बरामद की हैं। कारों में टोयोटा फार्च्यूनर, इनोवा व अन्य शामिल हैं। इन कारों की कीमत 13 करोड़ रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्यों ने हाल ही में करीब 40 कारें दिल्ली से चोरी की थीं। विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने उपायुक्त सतीश कुमार की दो टीमों को मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी दी थी। इन टीमों ने जीपीएस डाटा, सीडीआर, डंप डेटा आदि का विश्लेषण किया। इसके बाद एक टीम के एसीपी रोहताश कुमार, इंस्पेक्टर आशीष शर्मा समेत अन्य ने गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडू में कई जगह छापा मारा। इस दौरान राजकुमार किरण सना सिंह, यश देसाई, आस्टिन कार्डोज, सूरज शर्मा, अंकित ढौंडियाल, रेशम मित्तल और सज्जाद खान को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर गोवा, मुंबई, पुणे और हैदराबाद से चोरी की 18 कारें, 18 फर्जी नंबर प्लेट और छह जाली पंजीकरण प्रमाणपत्र बरामद किए।
वहीं दूसरी टीम के एसीपी राज कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार दाहिया ने दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, गोवा और कर्नाटक में छापा मारकर चोरी की सात कारें बरामद कीं। तिलक नगर निवासी मंजीत सिंह गिल उर्फ सनी, अमनदीप सिंह उर्फ पटवारी, उत्तम नगर के उत्तमजीत सिंह, अनिल कुमार, हरियाणा के बहादुरगढ़ के तजिंदर उर्फ बाबी, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का राकेश बाली और विकासपुरी के रामजीत सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी संगठित तरीके से गिरोह चला रहे थे।
[ad_2]
Source link