[ad_1]
सीएसएएस यूजी एडमिशन 2023-24 के दूसरे चरण पर डीयू ने आयोजित किया वेबिनार
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में स्नातक पाठ्यक्रम में ठीक से विषय की मैपिंग नहीं करने वाले छात्रों का दाखिला रद्द हो सकता है। छात्रों को सलाह दी गई है कि सीयूईटी विषयों व जो विषय उन्होंने 12वीं कक्षा में पढ़े हैं, उन्हें ही मैपिंग में चुनें। वहीं, जो विषय सीयूईटी परीक्षा से मिलाप नहीं होते हैं, तो वहां न चुनें। दाखिला के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों के सामने सबजेक्ट मैपिंग करने में समस्या आ रही है। बतादें कि इस बार कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के जरिए डीयू में दाखिला हो रहा है। छात्रों की परेशानी को देखते हुए प्रवेश शाखा ने शुक्रवार को जागरुकता वेबिनार का आयोजन किया।
प्रवेश प्रक्रिया को समझाने के लिए वेबिनार में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) यूजी दाखिला के दूसरे चरण पर चर्चा की गई। डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने पोर्टल पर डैशबोर्ड में विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रैक्टिकल करके आवेदकों को कार्यक्रमों का चयन, महाविद्यालयों का चयन और प्राथमिकताएं भरने के चरण के बारे में समझाया। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के सभी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए सीएसएएस विंडो पोर्टल है।
अंक को कर सकते हैं अपडेट
आवेदनकर्ता फॉर्म में अपने बारहवीं कक्षा के अंकों को अपडेट कर सकते हैं। इसमें पात्रता मानदंड के महत्व को देखते हुए उम्मीदवारों को यह जानकारी भी दी गई कि विश्वविद्यालय उम्मीदवारों द्वारा चयन किए गए सभी प्रोग्रामों के संचय सामान्यीकृत अंकों पर विचार करेगा। सीएसएएस पोर्टल के पहले चरण और दूसरे चरण को भरने की मुख्य विशेषताओं के बारे में भी समझाया गया।
ज्यादा अधिक न चुनें कॉलेज
छात्रों को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि कॉलेज चयन करने के लिए न अधिक और न ही कम कॉलेज चुनें। वेबिनार में बताया गया कि छात्रों को इससे परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। छात्र जिस भी कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, उस कॉलेज की वेबसाइट को भी ध्यान से देखें। प्रो. गांधी ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे सभी अपडेट और शेड्यूल के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की दाखिला वेबसाइट (admission.uod.ac.in) और अपने डैशबोर्ड को नियमित रूप से देखते रहें।
[ad_2]
Source link