[ad_1]
बाबा हरिदास नगर थाने में डीटीसी कर्मी की मौत का मामला
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट के निशान नहीं, रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाने में मृत मिले डीटीसी कर्मचारी राहुल यादव का शराब पीने के दौरान दोस्तों से झगड़ा हुआ था। पुलिस को पता चला है कि कार्यालय जाने की बात कहकर घर से निकलने के बाद दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट होने पर राहुल वहां से भाग गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोस्तों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने राहुल यादव के शव का वर्धमान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के पैनल से सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। राहुल के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। बुधवार रात गोपालपुर निवासी राहुल यादव अपनी कार से कार्यालय जाने के लिए निकला था, वह डीटीसी डिपो में कार्यरत था। देर रात उसने पुलिस को लूटपाट का प्रयास और मारपीट की शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस को राहुल ने बताया कि ढिचाऊं के रहने वाले आजाद और उसके एक दोस्त ने उससे लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। वहां से भागकर अपनी जान बचाई। छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि शिकायतकर्ता नशे में धुत हैं। पता चला कि मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का है। पुलिस शिकायतकर्ता को अपने साथ थाने ले गए, फिर उनका मेडिकल करवाया। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने छोड़े जाने पर फिर से मारपीट की आशंका को देखते हुए राहुल को थाने में ही रखा। हालांकि राहुल की मां ने देर रात थाने पहुंचकर पुलिस से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने सुबह भेजने की बात कही।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह जांच अधिकारी ने राहुल को जगाने की कोशिश की लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। उसके बाद पुलिस राहुल को लेकर अस्पताल गई, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और उनकी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में पता चला कि राहुल का शराब पीने के दौरान दोस्तों से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट से मौत की बात सामने आने पर हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link