[ad_1]
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग में आयोजित राग वसंतोत्सव का शुभारंभ किया। सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल कर्मचारियों में बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें काशी के राजगुरु मठ के विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती, सफदरजंग अस्पताल के कई वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ने कलाकारों को सम्मानित किया। मशहूर तबला वादक पंडित मिथिलेश झा और सारंगी वादक घनश्याम सिसोदिया ने अपनी प्रस्तुति दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में मेडिकल साइंस को बढ़ावा देने के लिए नए संस्थानों को खोला गया है। आयुष क्षेत्र को आगे बढ़ाने के प्रयासों के अलावा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने का कार्य वर्तमान केंद्र सरकार ने किया है।
[ad_2]
Source link