[ad_1]
10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं की 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।
बोर्ड ने जारी किए दिशा-निर्देश
– दो विषयों की परीक्षा के बीच पर्याप्त अंतराल रहे, इस बात का ध्यान रखा गया है।
– कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान।
– डेटशीट 40000 से ज्यादा विषयों के संयोजन से बचते हुए तैयार की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख को न हों।
– बोर्ड का कहना है कि डेटशीट को परीक्षाओं से काफी दिनों पहले जारी किया गया है ताकि छात्र अच्छे से तैयारी कर सकें।
जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान
सीबीएसई की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है। इसमें परीक्षा की तारीखों का विशेष ध्यान रखा गया है।
डेटशीट डाउनलोड की प्रक्रिया
सीबीएसई की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा और लेटेस्ट न्यूज के कॉलम में जाकर सीबीएसई क्लास 10 बोर्ड एग्जाम 2024 डेटशीट या सीबीएसई क्लास 12 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
[ad_2]
Source link