[ad_1]

देवरिया समाचार।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले में ट्रेजरी आफिस में तैनात एक लेखाकार को मंगलवार की दोपहर में गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोप है कि लेखाकार ने एक रिटायर्ड अध्यापक से पेंशन स्वीकृति के बदले घूस लिया है। घटना की जानकारी होने पर कर्मचारी नेता कोतवाली पहुंच गए।
लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव निवासी शुभनाथ बिहार के वैशाली जनपद में शिक्षक पद से चार माह पहले रिटायर हुए। उन्होंने एंटी करप्शन गोरखपुर से शिकायत की थी कि देवरिया कोषागार में तैनात लेखाकार दिनेश उपाध्याय दस हजार रुपये घूस मांग रहे हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को दोपहर में कोषागार में ही घूस लेते दिनेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच पड़ताल टीम कर रही है।
[ad_2]
Source link