Deoria News: घरों में बंद हुए फतेहपुर वाले, खिड़कियों से झांक रहीं आंखों में नजर आया खौफ; दुबके बच्चे-महिलाएं

[ad_1]

Deoria mass murder Fatehpur residents locked in homes Fear visible in eyes peeping through windows

देवरिया हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


देवरिया के फतेहपुर गांव में बीते कई दिनों से खौफ के साए में जी रहे ग्रामीणों की मुसीबत सोमवार को तब और बढ़ गई जब बाहर से आए लोगों ने पैमाइश के दौरान बवाल कर दिया। हालांकि ग्रामीणों को इसकी आशंका पहले से थी, इसीलिए वे अपने घरों से निकले ही नहींं। मकान की खिड़कियों से झांक रहीं आंखों में खौफ साफ नजर आया।

सुबह करीब 11 बजे से पैमाइश शुरू हो गई। राजस्व की टीम जरीब गिराती गई और लोगों की भीड़ बढ़ती गई। दोपहर 12 बजे के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सपा नेता भी मौके पर पहुंच गए। नारेबाजी शुरू हुई और व्यवधान डालने का प्रयास किया गया। धीरे-धीरे पुलिस के जवानों की संख्या भी बढ़ गई। 

उधर, गांव में बाहरी लोगों की भीड़ देख ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई। बवाल होने की आशंका का खौफ ग्रामीणों के चेहरों पर साफ दिखा। भीड़ और पुलिस की सख्ती बढ़ने के साथ ही अधिकांश घरों का दरवाजा बंद हो गया।

सोशल मीडिया पर प्रेम यादव के समर्थन में जुटने की अपील पर गांव के लोग कुछ बवाल होने को लेकर सशंकित थे। बच्चे अपने घरों से सुबह से ही नहीं निकले। रोजमर्रा के सामान की खरीदारी के लिए भी लोग गांव के चौराहे पर नहीं पहुंचे। सुबह दस बजे गांव के हर रास्ते पर बाइक सवारों की भीड़ जुटने लगी। कई घरों के सामने युवक बाइक खड़ी कर पैमाइश स्थल पर पहुंच गए। इसको देख गांव में धीरे-धीरे पुलिस और पीएसी की गश्त भी बढ़नी शुरू हो गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *