Deoria News: देवरिया में पुरानी रंजिश में युवती की हत्या, भाई की हालत गंभीर

[ad_1]

Girl killed in old enmity in Deoria brother condition critical

रोते बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

देवरिया जिले में कुरमौटा ठाकुर गांव में पुरानी रंजिश में शुक्रवार सुबह दबंगों ने सब्बल (लोहे का नुकीला रॉड) से मारकर युवती की हत्या कर दी। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज सीएचसी में चल रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण हंगामा करने लगे और शव को ले जाने से रोक दिया। जानकारी पर एसडीएम सलेमपुर, सीओ भाटपाररानी भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने पर लोगों ने शव को ले जाने दिया। मामले में आरोपी कांग्रेस नेता सहित पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार के 229 बदमाशों से निकाय चुनावों में खलल का खतरा, पुलिस अलर्ट

भटनी के कुरमौटा ठाकुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता राजू सिंह और इंद्रावती देवी पत्नी स्व. रामायण साहनी के परिवार के बीच पुरानी रंजिश है। इंद्रावती देवी के तीन बेटे और तीन बेटियां है। करीब एक वर्ष पूर्व हुए विवाद के बाद तीनों बेटे कमाने केरला चले गए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *