Deoria News: देवरिया में बंदर ने महिला को छत से दिया धक्का, गिरने से हुई मौत

[ad_1]

सांकेतिक।

सांकेतिक।
– फोटो : Social Media

विस्तार

देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बास घांटी गांव में मंगलवार की शाम छत पर कपड़े उतारने गई एक अधेड़ महिला को बंदर ने धक्का दे दिया। इससे वह छत से नीचे गिर र्गइं। परिजन भटनी स्थित पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भटनी के बास घांटी गांव निवासी सुगंधी देवी (58) पत्नी हरिकांत राय शाम को छत से कपड़ा उतारने गईं थीं। तभी एक बंदर ने उन्हें पीछे से धक्का दे दिया। इससे वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवार के लोग भटनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव घर लेकर चले आए।

पिछले दो माह से गांव में बंदरों का उत्पात बढ़ गया है। गांव के ही त्रिलोकी राय, बृजकिशोर राय, आनंद ठाकुर, अमृत राज सिंह, मनन राय, राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों को बंदर काट चुका है। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने कहा कि वन विभाग को आईजीआरएस भी किया गया है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी है। संवाद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *