Deoria News: दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था युवक, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

[ad_1]

young man came to drop a friend at railway station died in accident in deoria

मृतक युवक।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

देवरिया जिले में भाटपार रानी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटपार रानी मझौली मार्ग पर विशुनपुरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप जमुनिया डीह मोड़ के पास बुधवार को सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अपने मित्र को भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस अपने घर सलेमपुर कोतवाली के मझौली राज नगर पंचायत वार्ड नंबर 11बड़वा टोला जा रहा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दी। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। मां पहले ही स्वर्ग सिधार चुकी है।

सलेमपुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत मझौली राज के वार्ड नंबर 11 बड़वा टोला निवासी कमलेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र अनीश यादव सुबह अपने गांव के ही मित्र प्रतीक यादव को भाटपार रानी रेलवे स्टेशन बाइक से छोड़ने आया था। वापस घर जाते समय उसकी बाइक बिशनपुरा रेलवे क्रासिंग के समीप जमुनिया डीह मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई और वह गिर कर लहूलुहान हो गया।

इसे भी पढ़ें: जामताड़ा के गैंग की पूरे देश पर नजर, पर्यटन पर जाइए पर सावधानी से बुकिंग कराइए, छूट के नाम पर हो सकती है ठगी

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंचकर एंबुलेंस से उसे भाटपार रानी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसके परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में ले ली। मौत की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।

भाटपार रानी थाना अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अनीश अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। उसकी मां मालती देवी पहले ही स्वर्ग सिधार चुकी हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *