Deoria News: सड़क हादसे में कार सवार छह की मौत, नैनीताल से घूमकर आ रहा था परिवार

[ad_1]

Car rider six killed in road accident at Deoria

मौके पर जुटे अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां श्रीरामपुर थानाक्षेत्र स्थित चकरवा उर्फ बंकुल गांव एक परिवार पर शुक्रवार की रात विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। नैनीताल से कार पर सवार होकर गांव आ रहे परिवार के छह सदस्यों की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। घटना बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर से घटी।

गांव निवासी सोनू शाह के बड़े भाई हवलदार साह सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी करते हैं। सोनू पत्नी, भाई और बहन के साथ नैनीताल गए थे। वह शुक्रवार को परिवार के साथ गांव लौट रहे थे। शुक्रवार की रात वह श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बजाज चीनी मिल गेट के पास पहुंचे तो सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला।

इसे भी पढ़ें: बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर की निर्मम हत्या, मचा हड़कंप

वहीं, कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सोनू शाह 25 वर्ष, पत्नी सुजावती देवी 23 वर्ष, बच्चे रूचिका कुमारी सात वर्ष, दिव्यांशू कुमार चार वर्ष, भाई रवि शाह, 18 वर्ष, बहन खुशी कुमारी समेत परिवार के छह की मौत हो गई। रात में गश्त से लौट रही पुलिस टीम ने जब क्षतिग्रस्त कार को देखा तो आनन-फानन कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *