Dharamshala News: खादी भंडारों में 108 दिन तक 20 फीसदी छूट

[ad_1]

20 percent discount for 108 days in khadi bhandars in Dharamshala

खादी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अब खादी भंडारों में 108 दिन तक छूट मिलेगी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी वस्तुओं की बिक्री पर 20 फीसदी छूट मिलेगी। यह छूट 3 अक्तूबर से शुरू होकर आगामी 108 दिन तक जारी रहेगी, लेकिन यह छूट केवल कार्यदिवस के दौरान ही मान्य होगी, जबकि छुट्टी वाले दिन खरीदार इस छूट का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

खादी भंडार कोतबाली बाजार धर्मशाला के प्रबंधक प्रमोद कुमार चौहान ने बताया कि यह विशेष छूट प्रदेश में हिमाचल खादी मंडल की ओर से संचालित सभी खादी भंडारों में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में खादी की बिक्री में इजाफा हुआ है।

युवा भी खादी का कुर्ता-सिलवा रहे हैं। देश में खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार बढ़ता जा रहा है। खादी वस्तुओं की बिक्री का पैसा सीधा बुनकरों को जाता है। अगर बिक्री बढ़ेगी तो कारीगरों को ज्यादा रोजगार मिलेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *