[ad_1]
हिन्दू धर्म में किसी भी पूजा के लिए मुहूर्त का बहुत महत्व होता है. इस साल लक्ष्मी पूजा 12 नवंबर दिन रविवार को शाम 05 बजकर 40 मिनट से 07 बजकर 36 मिनट तक की जाएगी. इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करने से धन धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है.
सोमवती अमावस्या पर शुभ योग
इस वर्ष दिवाली यानी 12 नवम्बर के दिन सोमवती अमावस्या पर सौभाग्य प्रदान करने वाला योग सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है. इस योग के निर्माण होने से कार्यों में सफलता मिलती है. इसके साथ ही सभी कार्य पूर्ण करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग और सुख समृद्धि वाला शोभन योग का भी निर्माण हो रहा है. सोमवती अमावस्या के दिन इन शुभ योग का बनना बहुत दुर्लभ माना जाता है. सौभाग्य योग सुबह से लेकर दोपहर 03 बजकर 3 मिनट तक बना रहेगा. फिर इसके बाद शोभन योग प्रारंभ हो जाएगा, जो पूरे दिन रहने वाला है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग 14 नवंबर 2023 की मध्यरात्रि 03 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर इसी दिन सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक बना रहेगा.
[ad_2]
Source link