Saawan 2023 में भूलकर भी ना करें ये काम, भोले बाबा हो सकते हैं नाराज

[ad_1]

Sawan 2023:  सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. हिंदू कैलेंडर में सावन को बहुत ही शुभ महीना माना जाता है जो भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने को अत्यधिक पवित्र माना जाता है. इस साल यह पवित्र महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो चुका है और 31 अगस्त 2023 तक रहेगा. सबसे खास बात यह है कि सावन मास इस बार दो माह का होगा. इस पूरे महीने भक्त शिव की भक्ति में लीन रहेंगे. इस दौरान भक्तगण भगवान शिव का जलाभिषेक, दुधाभिषेक करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं.  ऐसे में बहुत से ऐसे काम है, जो सावन माह में भूलकर भी नहीं करना चाहिए, इससे माहदेव नाराज भी हो सकते हैं. तो ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन से ऐसे काम है, जो करने से बचना चाहिए.

भगवान शिव की पूजा क्या ना करें

अन्न के सेवन में होती है मनाही

सावन व्रत में अन्न का सेवन नहीं किया जाता है। व्रत में आटा, मैदा, बेसन, सत्तू आदि इन चीजों का सेवन न करें.

प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता

सावन महीने में प्याज और लहसुन नहीं खाया जाता है. इसके साथ ही लाल मिर्च, धनिया पाउडर और मांस, मदिरा,आदि का सेवन भी न करें.

दिन के समय नहीं सोना चाहिए

सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए. माना जाता है कि इससे भोलेनाथ की कृपा नहीं मिलती है. शिवलिंग पर केतकी का फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए. सावन के महीने में भूलकर भी मांस ना खाएं.

 तेल न लगाएं

धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से सावन माह में किसी भी व्यक्ति को शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए. इस माह में तेल का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

सात्विक भोजन ही करें

सावन में सादे नमक की जगह संधा नमक का इस्तेमाल करें. व्रत में सात्विक भोजन करें.

किसी का अनादर नहीं करना चाहिए

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में किसी भी व्यक्ति को भूलकर भी किसी का अनादर नहीं करना चाहिए और मन में नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए. अपशब्दों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस समय महादेव की पूजा सच्चे मन से करें.

सावन 2023 के सोमवार की तिथियां

  • सावन का पहला सोमवार – 10 जुलाई
  • सावन का दूसरा सोमवार – 17 जुलाई
  • सावन का तीसरा सोमवार – 24 जुलाई
  • सावन का चौथा सोमवार – 31 जुलाई
  • सावन का पांचवा सोमवार – 07 अगस्त
  • सावन का छठा सोमवार – 14 अगस्त
  • सावन का सातवां सोमवार –  21 अगस्त
  • सावन का आठवां सोमवार –  28 अगस्त

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *