Doon-Paonta Sahib Highway: कुल्हाल बॉर्डर पर यमुना नदी पर बनेगा 1.2 किमी लंबा नया पुल, 10 अंडर पास भी बनेंगे

[ad_1]

सार

 कुल्हाल बॉर्डर बनने वाले 1200 मीटर लंबे और करीब 25 मीटर चौड़े पुल के तैयार हो जाने के बाद देहरादून की तरफ से जाने वाले ट्रैफिक को पांवटा शहर में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं फोरलेन हाईवे पर नया ग्रीन फिल्ड मेदनीपुर से प्रेमनगर साईं मंदिर तक करीब 22 किमी का होगा। जो पूरी तरह से नई सड़क होगी।

Dehradun-Paonta Sahib Highway 1.2 km long new bridge will be built on Yamuna river at Kulhal border

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देहरादून-पांवटा साहिब हाईवे के ग्रीन फील्ड में कुल 34 नए पुल बनाए जाएंगे। सबसे बड़ा पुल यमुना नदी पर बनेगा, जिसकी लंबाई 1.2 किमी होगी। इससे पुराने पुल पर लगने वाला जाम कल की बात हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि ग्रीन फील्ड में 12 किमी सर्विस लेन होगी, जो आसपास के गांवों को नए हाईवे से जोड़ेगी।

क्रैश बैरियर के साथ हाईवे पर फुटपाथ और चमचमाती लाइटें लगाई जाएंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से 45 किमी इस मार्ग का निर्माण दो पैकेज में किया जा रहा है। एक पैकेज में काम चल रहा है, जबकि दूसरे पैकेज में तीन दिन बाद 15 अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा। इस पूरी परियोजना को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग लंबी दूरी कम समय और सुरक्षित तरीके से पूरी कर सकें।

45 किमी फोरलेन सड़क पर जहां एक पैकेज में 20 और दूसरे पैकेज में 14 कुल 34 नए पुल बनाए जाएंगे, वहीं ग्रामीण सड़कों को कनेक्ट करने के लिए 10 अंडर पास (वीयूपी) बनाए जाएंगे। इसके अलावा पांच से छह मीटर की 72 कलवट (छोटी पुलिया) बनाए जाएंगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *