[ad_1]

पति के साथ मृतका आरती कुमारी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर गांव से एक नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है। इस मामले में नवविवाहिता के भाई ने राघोपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसमें आरोप लगाया है कि ढाई लाख रुपये दहेज न देने पर हमारी बहन के ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके शव को गायब कर दिया है। बहरामपुर पंचायत निवासी सुकेश कुमार ने अपनी बहन की हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मृतका के भाई सुकेश कुमार ने शिकायत में बताया कि दहेज में ढाई लाख रुपये न देने पर मेरी बहन की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया है। सुकेश ने अपनी बहन के पति और सास-ससुर समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने आशंका जताई है कि दहेज न देने के कारण उक्त लोगों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के मीरमपुर निवासी रुदल राय के बेटे संतोष राय से बहरामपुर पंचायत निवासी देवेंद्र राय ने अपनी बेटी आरती कुमारी की शादी बीते 12 फरवरी को की थी। शादी के दौरान लड़की वालों ने अपनी बेटी को दहेज भी दिया था।
आरती के भाई ने बताया कि बीते 12 फरवरी को अपनी बहन आरती कुमारी की शादी मीरमपुर निवासी संतोष कुमार से धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज से की गई थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद ससुराल वाले ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरा न करने पर उक्त लोगों ने हमारी बहन की हत्या कर शव को गायब कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमें पूरा विश्वास है कि उक्त सभी लोगों ने दहेज के कारण हमारी बहन की हत्या करके शव गायब कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले सभी लोग घर से फरार हैं, घर में ताला बंद है।
इधर, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
[ad_2]
Source link