Dowry Murder: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव ठिकाने लगाकर ससुराल वाले फरार; लाश तलाशने में जुटी पुलिस

[ad_1]

Darbhanga News: In-laws abscond after killing daughter-in-law for dowry and disposing of her body

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी ससुराल वालों की तलाश शुरू कर दी है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा जिले के कुशेस्वरस्थान थाना क्षेत्र के सुकमारपुर गांव में बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। आनन-फानन में ससुराल वाले शव को ठिकाने लगाकर फरार हो गए। मृतका की पहचान सुकमारपुर गांव निवासी लालन यादव के बेटे सुमन कुमार यादव की पत्नी स्मिता देवी (24) के रूप में कई गई है। वहीं, ससुराल वाले घर को बाहर से बंद करके फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि मायके वालों को अभी तक स्मिता का शव नहीं बरामद हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस भी शव को नदी सहित आसपास के इलाके में तलाश कर रही है।

 

जानकारी के अनुसार, सुबह पड़ोस में रहने वाली मृतका स्मिता की मौसी ने उसके मायके वालों को मोबाइल फोन से सूचना दी। उसने परिजनों को बताया कि स्मिता के घर में चहल-पहल नहीं है और उसके ससुराल वाले भी घर बंद कर गायब हैं। मामला कुछ संदिग्ध लग रहा है। सूचना मिलते ही मृतका के पिता कासिमपुर निवासी सुधीर यादव, भाई गोविंद कुमार यादव सहित कई ग्रामीण सुकमारपुर गांव पहुंचे। उन्होंने बेटी के घर को बंद देखा और घर के सभी सदस्य गायब पाए गए।

 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को तलाशने में जुट गया। इस मामले में मृतका के पिता सुधीर यादव ने थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या कर शव को ठिकाने लगा देने का आरोप लगाया है। आवेदन में ससुराल वालों पर दहेज की मांग करने का भी आरोप लगाया गया है।

वहीं, थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मृतका की सास शीला देवी, ससुर लालन यादव, पति सुमन यादव और देवर को नामजद किया गया है। शव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि नामजद लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *