DRI: दिल्ली में कोरियर टर्मिनल से करीब 1922 ग्राम कोकीन बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26.5 करोड़

[ad_1]

1922 grams of cocaine DRI recovered from courier terminal in Delhi

थर्मोकोल की गेंदों के अंदर कोकीन
– फोटो : ANI

विस्तार

डीआरआई ने दिल्ली के न्यू कोरियर टर्मिनल से करीब 1922 ग्राम कोकीन बरामद की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 26.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

जानकारी के मुताबिक, डीआरआई ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कंसाइनमेंट की तलाशी ली। इस दौरान उसके हाथ बड़ी सफलता लगी। कंसाइनमेंट की तलाशी के बाद बॉक्स में थर्मोकोल की गेंदों के अंदर छुपाए गए कोकीन के बारे में पता चला। जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। पूछताछ कर ये जानकारी जुटाई जा रही है कि ये नशे की खेप कहां से और किसे भेजी जानी थी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *