[ad_1]

                        नमामि गंगे ने पूजन के बाद कन्याओं को दिए कपड़े के थैले और तुलसी के पौधे
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
प्रकृति का पोषण, संवर्धन मां की ही सेवा है का संदेश देते हुए अष्टमी तिथि पर देवी के आठवें स्वरूप महागौरी के पूजन के उपरांत नमामि गंगे ने नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें तुलसी के पौधे एवं कपड़े के झोले उपहार स्वरूप दिए।
दुर्गा स्वरुपा कन्याओं ने प्रकृति संरक्षण के लिए सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व पौधे लगाने की अपील की। कन्याओं के साथ ही भैरव के प्रतीक स्वरूप बटुकों का भी समादर हुआ उन्हें हलवा पूड़ी, सब्जी , चने की घुघरी और मिष्ठान का भोग लगाया गया।
प्रकृति प्रेम का आवाह्न कर रहीं कन्याओं की आरती उतारी गई।
दुर्गा स्वरूपा कन्याओं ने संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा जीवन की सुरक्षा है। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि नवरात्र में माता दुर्गा स्वच्छता का भी संदेश देती हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक हमारी माता की तरह हितकारिणी नदियों के लिए जहरीला साबित हो रहा है। प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रदूषित होने के चलते जलवायु में लगातार परिवर्तन हो रहा है।
नमामि गंगे ने कन्याओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का आग्रह किया है । अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, पूनम शुक्ला, सूर्यांशु , लविका कपूरिया, कुसुम शुक्ला, शिवानी सारस्वत, शुभ शर्मा सहित दुर्गा स्वरूपा नौ कन्याएं उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link