[ad_1]
Durga Puja 2022: शारदीय नवरात्रि शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचा हुआ है. शहर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. शारदीय नवरात्रि 2022 26 सितंबर दिन सोमवार से शुरू हो रहा है. पूजा आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा गढ़ने के लिए शहर में पश्चिम बंगाल व झारखंड आदि दूसरे प्रांतों के मूर्तिकार यहां दो माह पहले से ही रह रहे हैं. चैलीटाड़, मच्छहरट्टा गली स्थित मैदान, बेलबरगंज, हमाम, लोहा का पुल, चौकशिकारपुर समेत करीब पांच दर्जन स्थानों पर सामूहिक रूप से प्रतिमाओं का निर्माण होता है.
[ad_2]
Source link