Durga Puja 2022: खूंटी के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा केदारनाथ मंदिर का प्रारूप, ऐसी होगी झांकी

[ad_1]

Durga Puja 2022: झारखंड में दुर्गा पूजा का उत्साह है. खूंटी के तोरपा रोड में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल केदारनाथ मंदिर के प्रारूप में दि‍खेगा. दुर्गा पूजा के आयोजन के 35 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें करीब साढ़े आठ लाख खर्च आने का अनुमान है.

खूंटी में केदारनाथ मंदिर का दिखेगा प्रारूप

श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति तोरपा रोड, खूंटी टोली में इस वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. पूजा के आयोजन के 35वां वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बड़े स्तर पर पूजा का आयोजन होगा. इस वर्ष लॉटरी ड्रॉ का भी आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष यहां भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति तोरपा रोड, खूंटीटोली में इस वर्ष पूजा पंडाल में केदारनाथ मंदिर की छवि नजर आयेगी.

कोरोना के कारण नहीं प्रदर्शित हुई थी झांकी

दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के खड़गपुर निवासी रिंटू दास और उनके सहयोगी कर रहे हैं. पंडाल में विद्युत चालित झांकी भी प्रस्तुत की जायेगी. यहां प्रतिवर्ष विद्युत चालित झांकी दिखायी जाती है. पिछले दो वर्ष में कोरोना महामारी के कारण विद्युत चलित झांकी नहीं प्रदर्शित की गयी थी.

मां दुर्गा करेंगी महिषासुर का वध

इस वर्ष आकर्षक ढंग से मां दुर्गा के हाथों महिषासुर का वध करते हुये दिखाया जायेगा. विद्युत सज्जा, साउंड सिस्टम और आंतरिक सज्जा भी उच्च कोटि का किया जा रहा है. पूरे पंडाल परिसर को तथा आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया जायेगा. पूजा समिति के अनुसार पूजा आयोजन में लगभग आठ लाख 50 हजार रुपये का खर्च आने का अनुमान है.

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *