Durga Puja 2023: नवरात्रि में पूजा पंडाल बना जहानाबाद के आकर्षण का केंद्र, तस्वीरों में देखिए शहर का नजारा

[ad_1]

राजा बाजार में बना पंडाल

अशोक कुमार, जहानाबाद: दशहरा पर्व को लेकर शहर के ठाकुरबाड़ी सहित विभिन्न स्थलों पर पूजा पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है. सभी पूजा स्थलों पर पंडालों में बांस- बल्ले और कपड़ा लगाने का कार्य पूरा हो चुका है. इधर राजाबाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा विंध्यवासिनी मंदिर जैसे पूजा पंडाल में स्थापित की जा रही है.

अरवल मोड़ के समीप बना पंडाल

शहर में अब पूजा पंडालों और तोरण द्वार की सजावट की जा रही है. कहीं पूजा पंडाल और तोरण द्वार में मंदिर का लुक दिया गया है तो कहीं चंद्रयान जैसी संरचना बनायी गयी है. वहीं अरवल मोड़ पर पूजा पंडाल का लुक चंद्रयान की शक्ल में बनाया गया है, जिसमें केसरिया, सफेद और हरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल किया गया है

काको मोड़ के समीप बना पंडाल

तीन गुंबज चंद्रयान के रॉकेट के शक्ल में बनाये गये हैं जिसके आगे इसरो का लोगो लगाया गया है.गेट के दोनों ओर अशोक स्तंभ का चिह्न अंकित किया गया है. वहीं पाठक टोली में कपड़े का साधारण गेट बना कर उस पर कृत्रिम फूलों से सजावट की गयी है. जबकि, काको मोड़ पर मेटेलिक गेट के अलावा मुख्य मंदिर के आगे विभिन्न आर्टिफिशियल फूलों सेतोरणद्वार बनाये गये हैं.

ठाकुरबाड़ी में बना भव्य पंडाल

ठाकुरबाड़ी में इस वर्ष राम मंदिर के लुक में पूजा पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

नया टोला के समीप बना पंडाल

ऐसा लगता है कि मानो पूरा शहर पूजा पंडालों और तोरण द्वारों से पट गया हो. जगह-जगह झिलमिल एलइडी बल्ब से पूजा पंडालों और तोरण द्वारों की सजावट की जा रही है. पूजा पंडालों से लेकर तोरण द्वार के बीच आर्टिफिशियल फूलों की लरियां लगायी जा रही हैं.

पंच मोहल्ला के समीप बना पंडाल

वहीं, पंचमहल्ला मुहल्ले में तीन तल्ले पंडाल को झरोखे के शक्ल में बनाया गया है. जिसके द्वार पर मेटेलिक लूक है.

पाठक टोली में बना पंडाल

पंडाल में देवी की तीनों प्रतिमा तथा भगवान गणेश और कार्तिक की प्रतिमाओं की सजावट अंतिम चरण में है. इन मूर्तियों को कपड़े पहनाये जा रहे हैं तथा विभिन्न प्रकार के आभूषण से इन्हें अलंकृत किया जा रहा है.

सदर अस्पताल के समीप बना पंडाल

पूरा जिला अब दशहरा पर्व के उल्लास में डूबता दिख रहा है. गुरुवार को नवरात्र के पांच दिन बीत चुके हैं. शनिवार को सातवें दिन देवी के पट खोले जाने हैं. इसके बाद श्रद्धालु मां दुर्गा सहित तीनों देवियों और भगवान गणेश और कार्तिक के दर्शन के लिए उमड़ पड़ेंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *