Durga Puja Bihar: बांका का तिलडिहा दुर्गा मंदिर, 40 हजार से अधिक बलि की तैयारी, जानें क्यों है खास

[ad_1]

Durga Puja 2022: बांका जिला के शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के तांत्रिक शक्ति सिद्धि पीठ हरिवंशपुर तिलडिहा दुर्गा मंदिर काफी प्रसिद्ध है. यहां लोग दूर-दूर से आते हैं और बलि प्रदान करते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां लोगों की मन्नतें माता रानी जरुर पूरी करती है और लोग मन्नत पूरी होने के बाद बलि देने आते हैं. इस बार दुर्गा पूजा 2022 में यहां हर बार से दोगुना बलि पड़ने की संभावना है.

तिलडिहा दुर्गा मंदिर में पाठा की बलि प्रसिद्ध

मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात प्रशासनिक तैयारी जारी है. खासकर तिलडिहा दुर्गा मंदिर में पाठा की बलि चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर बेरिकेडिंग तैयार किया जा रहा है. जिसमें बलि चढ़ाने वाला श्रद्धालु संकल्प शुल्क रसीद के साथ कतारबद्ध होकर खड़े रहेंगे. बेरिकेडिंग में खड़े श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

इस वर्ष 40 हजार से भी ज्यादा बलि का अनुमान

इस दौरान बेरिकेडिंग में खड़े श्रद्धालु के लिए पहले लाइन में लगो और पहले बलि दिलवाओ का नियम बनाया गया है. इसके लिए एक किलोमीटर तक बेरिकेडिंग बनाया गया है. कोरोनाकाल में लगातार दो वर्षों से पाठा बलि पर प्रतिबंध लगने के बाद इस वर्ष 40 हजार से भी ज्यादा पाठा बलि चढ़ाये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. वही मुंडन अनुष्ठान को लेकर भी प्रशासन ने जगह चिह्नित कर दिया है.

मेला की तैयारी

मुंडन का अनुष्ठान कराने के लिए श्रद्धालुओं को 200 रुपये का संकल्प शुल्क जमा कर रसीद कटाना होगा. जबकि पाठा बलि के लिए संकल्प शुल्क की राशि 100 रुपये रखी गयी है. तिलडीहा दुर्गा मंदिर आने वाले सड़कों पर से अतिक्रमण हटा दिया गया है. जबकि बिजली, पानी,शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है. इसके अलावे प्रशासन के द्वारा फायर ब्रिगेड, बालू, अस्थायी चिकित्सीय अस्पताल, एम्बुलेंस आदि को सप्तमी के दिन से ही तैनात किया जाएगा. तिलडीहा दुर्गा मेला में प्रशासन हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है.

16 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा

पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तिलडीहा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पांच सेक्सन पुलिस बल की मांग की गयी है. बीडीओ प्रभात रंजन व सीओ अशोक कुमार सिंह ने बुधवार की शाम पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. साथ ही बताया कि तिलडीहा दुर्गा मंदिर में 16 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. जबकि चार वाच टॉवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ताकि लाखों की भीड़ में श्रद्धालुओं पर सीसीटीवी कैमरा व वॉच टॉवर से ही नजर रखी जाये.

Published By: Thakur Shaktilochan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *